व्यक्ति की खुशहाली ,संपन्नता और समृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र का ज्ञान होना बहुत जरुरी होता है क्योकिं धन आगमन की संभावना को बढ़ाने के लिए कंगाली से बचने के लिए ग्रह क्लेश से छुटकारा पाने और मानसिक शांति के लिए वास्तु दोष का दूर करना बहुत जरुरी होता है लोग अपने घर को वास्तु के अनुसार बनवाते है और उनमें जो चीजे व्यवस्थित रखते है उसे भी वास्तु के अनुसार ही व्यवस्थित करते है जिससे घर में शांति और सुख का माहौल बना रहता है नेगेटिव एनर्जी का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे उनका परिवार समृद्ध और कष्ट मुक्त रहता है
ऐसे लगाएं घोड़ों की फोटोज
आज हम आपको बताएंगे की घर में किस तरह के घोड़ों की फोटो लगाना चाहिए
घर में 7 घोड़ों की प्रतिमा लगाना शुभ माना जाता है लेकिन सात घोड़ों के प्रतिमा ऐसी न हो जिसमें वह अलग -अलग दिशाओं में भाग रहे हो
अकेले घोड़े की फोटो बिल्कुल नहीं लगानी चाहिए
ऐसे घोड़े की फोटो भी घर में नहीं लगानी चाहिए जो रथ खींच रहे हो
युद्धस्थल में भागते हुए घोड़े की फोटो लगाने से ग्रह क्लेश और धन हानि की संभावना बढ़ जाती है
क्रोधित और व्यथित घोड़े की फोटो लगाने से घर में अशांति आ जाती है
यह फोटो लगाते समय ध्यान रखना चाहिए की घोड़े एक ही रंग के होने चाहिए और एक ही दिशा में भाग रहे हो
अगर समूह में घोड़ों की प्रतिमा अपने घर में लगा रहे हो तो ध्यान रखें की घोड़ों का रंग केवल सफेद ही होना चाहिए
अलग -अलग रंग के घोड़े नहीं लगाने चाहिए
घर में दौड़ते हुए घोड़े की फोटो लगाना शुभ माना जाता है जिससे घर में सुख -शांति और संपन्नता का वातावरण बना रहता है
एक ही जगह पर खड़े हुए या एक ही स्थान पर बैठे हुए घोड़ों की फोटो बिल्कुल नहीं लगानी चाहिए इससे आर्थिक प्रग्रति रुक जाती है और घर में क्लेश बढ़ जाता है