मारुती जुलाई महीने में अपनी कारों की बिक्री पर शानदार छूट दे रही है यह ऑफर NEXA मॉडलों पर दी जा रही है इस महीने इसकी कार खरीदने पर आप अधिकतम 54500 रूपये का लाभ प्राप्त कर सकते है हालांकि यह छूट कुछ चिनिंदा मॉडल पर ही दी जा रही है और वेरिएंट्स और मॉडल्स के हिसाब से अलग -अलग हो सकते है आज हम आपको जुलाई महीने में मिलने वाली कहहुत के बारे में बताएंगे
S -Cross
मारुती S -Cross पर जुलाई महीने में 22000 रूपये की नकद छूट 25000 रूपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है S -क्रॉस में 1.5 लीटर का इन लाइन फॉर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया हे जो अधिकतम 103.2hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इस इंजन को माइल्ड हाइब्रिड टेक्निक से जोड़ा गया है इस कार की कीमत इंडियन मार्केट में 8.8 लाख रुपये है
Maruti Ignis
इस महीने मारुती इग्रिस पर 23000 रूपये का कैश डिस्काउंट 10000 रूपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है मिली जानकारी के अनुसार मारुती इन दिनों एक नई इग्रिस पर काम कर रही है जिसमें मारुती 1.2 लीटर वाले K12M इंजन को शामिल किया जाएगा यह इंजन 90BHP की पावर जनरेट करने में सक्षम हे जबकि कार के मौजूदा मॉडल 1.2 लीटर का K12M इंजन के साथ आता हे जो 83BHP की पावर जनरेट करता है
Maruti Ciaz
इस गाड़ी में आपको जुलाई महीने में एक्चेंज ऑफर के रूप में 25000 रूपये और कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में 5000 रूपये तक का लाभ दिया जा रहा है इसमें किसी भी तरफ का कैश डिस्काउंट शामिल नहीं किया गया है सियाज में 1462CC वाला 1.5 लीटर का K15 स्मार्ट हाइब्रिड इंजन दिया है जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 8.72 लाख रूपये है