अप्रैल माह के अंत में PUBG Lite की सेवाएं बंद हो जाएंगी ,जानिए इसके बारे में
Fri, 2 Apr 2021

PUBG मोबाइल और PUBG लाइट को भारत सरकार पिछले साल बंद कर दिया था PUBG लाइट कम रैम और स्टोरेज वाले फ़ोन के लिए डिजाइन किया गया था अब कंपनी ने बताया की PUBG Lite की सेवाएं 29 अप्रैल को बंद कर दी जाएंगी।
PUBG Lite को बंद करने को लेकर कंपनी ने एक बयान जारी किया है कंपनी ने PUBG Lite को बंद करने के कारण को अभी तक नहीं बताया है।
जिन लोगो के फ़ोन में PUBG Lite पहले से इंस्टॉल है वो कुछ दिनों तक गेम को खेल सकेंगे वही नए यूजर्स गेम को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
भारत में PUBG गेम पर बैन लगा हुआ है कंपनी वापसी की लगातार कोशिश कर रही है।