samsung galaxy m13 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए है कंपनी ने इसके 4g और 5g वेरिएंट्स को लॉन्च किया है इन दोनों के ही वेरिएंट्स के स्पेसिफिकेशन बिलकुल अलग है सैमसंग गैलेक्सी m13 सीरीज की प्राइस 11,999 रूपये से शुरू है इसमें बड़ी बैटरी मौजूद है
सैमसंग गैलेक्सी m13 4g की पाइस भारत में 11,999 रूपये से शुरू हो रही है ये प्राइस इसके 4gb रेम और 64gb स्टोरेज मॉडल के लिए है इसके दूसरे मॉडल में 6gb रेम और 128gb स्टोरेज दिए गए है इसकी प्राइस 13,999 रूपये है। वही गैलेक्सी m13 5g की प्राइस 13,999 रूपये से शुरू हो रही है ये प्राइस इसके 4gb रेम और 64gb स्टोरेज मॉडल के लिए है इसके दूसरे मॉडल में 6gb और 128gb स्टोरेज मौजूद है इसकी प्राइस 15,999 रूपये है इन स्मार्टफोन को ब्लू,एक्वा ग्रीन और स्टारडस्ट ब्राउन कलर के ऑप्शन में पेश किया गया है
सैमसंग गैलेक्सी m13 4g के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करे इसमें 6.6 इंच की फूल hd +स्क्रीन मौजूद है इसमें exynos 850 प्रोसेसर मौजूद है ये फोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है फोन के फ़्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है इसमें 6,000mah की बैटरी है और 15w फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है।
samsung galaxy m13 5g के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 6.5 इंच फूल hd +आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है इसमें मीडिया टेक demensity 700 5g प्रोसेसर मिल रहा है इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है सेल्फी के लिए इसके फ़्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है इस स्मार्टफोन में 5,000mah की बैटरी मिल रही है।