रांची। झारखंड विधानसभा (Jharkhand Asseimbly) के चल रहे मानसून सत्र (Monsoon session) के तीसरे दिन आज हंगामा और सदन की कार्यवाही बाधित करने पर भाजपा (BJP) के 4 विधायकों को सत्र की शेष अवधि के एक दिन पहले तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह सत्र पांच अगस्त तक चलेगा।
विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो (Assembly Speaker Rabindranath Mahto) के निर्देश पर जिन विधायकों को निलंबित किया गया है उनमें भारतीय जनता पार्टी के ढुलू महतो (Dhulu Mahto), भानूप्रताप शाही (Bhanupratap Shahi), रणधीर सिंह (Randhir Singh) और जयप्रकाश भाई पटेल (Jaiprakash Bhai Patel) शामिल हैं।