पहले जमा की प्लास्टिक की बोतल और फिर बना लिया घर…
Fri, 2 Apr 2021

अब तक आपने ईंट-पत्थरों से ही घर बनाते देखा होगा, लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है कि प्लास्टिक की बोतलों से घर बनाया गया हो। आज हम आपको बनाया एक ऐसे ही घर के बारे में बताने जा रहे है जो सिर्फ प्लास्टिक की बोतल से बनाया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है नाइजीरिया की। जहां पर एक ऐसा घर बना हुआ है जो सिर्फ प्लास्टिक की बोतल का है। जब इस घर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सबसे होश उड़ गए क्योंकि यहां पर आए दिन भूकंप आने की खबरें सामने आती रहती है
इस प्रकार के मकान भूकंप से बचने के अलावा काफी टिकाउ तक होते है क्योंकि प्लास्टिक की बोतल को गलने में 450 साल लग जाते हैं। जिससे यहां के लोगों ने बचने का यह तरीका निकाला है। आपको बता दें कि, यहां के लोग इस तरीके से पानी की टंकी तक बना रहे हैं।
खास बात ये है कि इस मकान कि किमत 3.5 लाख रूपय है।यहां के लोग प्लास्टिक की बोतलों में मिट्टी और कंकड़ भरकर मकान बना रहे हैं। विशेषज्ञों ने बताया है कि, 7.3 की तीव्रता का भूकंप भी इन घरों को हिला नहीं सकता,
मगर इसके लिए एक मकान की कीमत करीब 3.5 लाख रुपये आती है। प्लास्टिक कि बोतल से बना ये मकान जिससे कि कितना तेजी से भी भुकंप आ जाऐ परन्तु इसमें किसी तरह का कोई कंपन नही होता है।



