महाराष्ट्र : लॉकडाउन के डर से पलायन कर रहे प्रवासी मजदुर
By Bebak PostTue, 6 Apr 2021
मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा सोमवार शाम से लागू किए गए सख्त नियमों का असर प्रवासी मजदूर वर्ग पर नजर आने लगा है. मजदूर वर्ग के मन में मुंबई समेत समूचे राज्य में फिर से लॉकडाउन लगने का डर साफ तौर पर दिखाई देने लगा है. यही वजह है कि बसों और रेलवे स्टेशनों पर अब जबरदस्त भीड़ नजर आने लगी है. इसी भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे पुणे और मुंबई के स्टेशनों से कई अतिरिक्त आरक्षित ट्रेनें यूपी और बिहार के लिए चलाने जा रही है. ज्ञात हो कि पिछले साल देशभर में २२ मार्च से लगे लॉक डाउन के चलते ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया था. मई आते-आते जब मजदूरों को खाने-पीने की समस्या आने लगी तब मजदुर वर्ग मुंबई से करीब २००० किलोमीटर दूर अपने घर सड़क के रास्ते पैदल जाने पर मजबूर हो गए जिससे उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा. वैसी नौबत इस बार ना झेलनी पड़ी शायद इसलिए मजदुर वर्ग अभी से अपने गांव लौटने लगे हैं जिसके चलते बसों और रेलवे स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है.