हनु ....भाई मेर मरने के बाद उसे बोल देना की में उससे बहुत प्यार करता हु ...मनु ....

हनु - भाई ,मेरे मरनेके बाद उसे बोल देना की
में उससे बहुत प्यार करता हूँ ....!!
मनु - लेकिन तुम तो सिंगल हो भाई ...!!
हनु- हा ..... किसी भी लड़की को बोल देना यार ,
आत्मा को शांति मिल जाएगी ...!!!!
पप्पू और रानी बीएमडब्लू कार में डेट पर गए ...
पप्पू - में आज तक तुझसे एक बात छुपा रहा हु।
रानी - क्या ...??
पप्पू -में शादीशुदा हु।
रानी - तुमने तो डरा ही दिया था
मुझे लगा की बीएमडब्लू कर तुम्हारी नहीं है ...!!!
अध्यापक - वाक्य में रिक्त स्थान भरो '900 चूहे खाकर बिल्ली ..चली ।
दिनु - 900 चूहे खाकर बिल्ली 'धीरे धीरे चली
अध्यापक - नलायक मजाक करता है निकल जाओ क्लास से बहार
दिनु - सर ,ये भी बात मेने आपका दिल रखने के लिए कह दिया ,
वरना बिल्ली खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी चल सकता ..!!
सुनीता - में मायके तभी जाऊगी,
जब आप मुझे ,छोड़ने चलोगे ...
भानु - मंजूर है पर वादा करो की
घर भी तुम तभी आओगी ,जब में तुम्हे लेने आउगा ..