Hop Electric कंपनी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Oxo 100 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है उम्मीद है की इसी साल जुलाई के अंत या फिर अगस्त की शुरुआत मो लॉन्च किया जा सकता है जयपुर जोधपुर पटना और कोलकाता सहित 20 शहरों में इसकी टेस्टिंग की जा चुकी है इस अपकमिंग बाइक ने 75000 km की सड़क पर टेस्टिंग पूरा कर लिया है जिसके बाद ARAI सर्टिफिकेट भी मिल गया है इस अपकमिंग बाइक की बुकिंग चालू है अगर आप भी इस बाइक की बुकिंग करना चाह रहे है तो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर 999 रूपये देकर प्री -बुकिंग कर सकते है
अगर Oxo 100 के लुक और डिजाइन की बात करें तो स्पोर्टी डिजाइन और आकर्षक बॉडी स्टाइल के साथ आएगी जो दिखने में Yamaha FZ V2.0 से मिलती -जुलती होगी एक सामान्य मोटरसाइकिल में जहां IC इंजन होता है वहां पर इस अपकमिंग बाइक में आपको बैटरी देखने को मिलेगा साथ ही इसमें फ्यूल टैंक के किनारों पर एक स्लीक इंटीग्रेटेड LED लेटिंग स्ट्रिप दी गई है
Oxo 100 में लिथियम आयन बैटरी पैक और हब मोटर को शमिल किए जाने की उम्मीद है कंपनी ने अभी आधिकारिक स्पेक्स का खुलासा नहीं किया है वहीं कंपनी का दावा है की इस अपकीमंग ई -बाइक रेंज 100 से 150 km होगा और इसकी स्पीड 100 km प्रति घंटे है
Oxo की कीमत की बात करें तो लगभग 1.20 लाख रूपये के आसपास होने की उम्मीद है कंपनी आने वाले 3 साल में इंडियन मार्केट में 10 नई इलेक्ट्रिक पेशकश करने की रणनीति पर काम कर रही है