पूर्णिया। बिहार (Bihar) के पूर्णियां (Purnia) जिले में मौजूद बाल सुधार गृह (juvenile home) में बुधवार तड़के गार्ड को बंधक बनाकर 11 बाल कैदी फरार हो गए जिसमें से बाद में नौ को बरामद कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बुधवार तड़के गार्ड को बंधक बनाकर 11 बाल कैदी फरार हो गए। फरार हुए बाल कैदी पूर्णिया (Purnia) और कटिहार (Katihar) जिले के थे। इस संबंध में के.हाट थाना में एक सनहा दर्ज कराया गया है। हालांकि आठ घंटे की लगातार छापेमारी में नौ बाल कैदी को बरामद कर लिया गया वहीं, दो बाल कैदी अभी भी फरार है। फरार बाल कैदी हत्या और लूट जैसे संगीन अपराध के आरोपी है।
उधर, घटना की सूचना पर बाल संरक्षण पदाधिकारी नीरज निराला (Neeraj Nirala) मौके पर पहुंचे और जांच किया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब चार साढ़े बजे करीब 12 बच्चे गार्ड राजेश कुमार के ऊपर चादर रखकर उसपर हमला कर दिया। फिर बंधक बनाकर दीवार फांदकर 11 बच्चें धुर्व उद्यान के पीछे फांदकर फरार हो गए। वहीं, एक बच्चा भाग नहीं पाया।