निधि शाह की ये फोटोज गोद भराई की रस्म की है जो की अभिनेत्री ने खुद फैंस के साथ शेयर की है इन फोटो को देखकर निधि के फैंस भी हैरान हो गए है और साथ ही देखने वाले लोग खूब कन्फ्यूज हो रहे है निधि शाह अभी सिर्फ 24 साल की है और उन्होंने शादी तक नहीं की है ऐसे में अचानक से बेबी बंप की ये फोटो सोशल मिडिया हैंडल पर आग की तरह फैल रही है
दरअसल निधि शाह की ये फोटोज उनकी असल जिंदगी से नहीं जुडी हुई है बल्कि डेली सोप अनुपमा के शूटिंग के दौरान की है इस फोटो को निधि ने फैंस के लिए बतौर शो के टीजर के रूप में साझा किया है निधि की इन फोटोज को देखने कजे बाद हर किसी को इस एपिसोड का काफी बेसब्री से इन्तजार है सामने आई फोटोज में निधि बहुत ही खूबसूरत लग रही है
अनुपमा TV शो की कहानी इन दिनों काफी दिलचस्प होती जा रही है अनुज से शादी करने के बाद अब अनुपमा की लाइफ में एक और बड़ी खुशखबरी आने वाली है अब जल्द ही अनुपमा दादी बन जाएगी और शाह परिवार में एक नन्हा सा मेहमान आ जाएगा
राखी दवे अपनी बेटी किंजल के लिए गोद भराई की रस्म का आयोजन धूमधाम से करेगी किंजल के गोद भराई की रस्म में परिवार के साथ अनुपमा भी अपने दूसरे पति अनुज के साथ शामिल होगी
दादी बनने की ख़ुशी में अनुपमा पहले से ही सातवे आसमान पर है वहीं वनराज भी अपने होने वाले पोते या पोती को खिलने के लिए बहुत उत्साहित है इन दोनों के साथ पूरा शाह परिवार किंजल के होने वाले बच्चे का इंतजार कर रहा है ऐसे में अनुपमा के आने वाले एपिसोड में यह देखा जाएगा की राखी अपनी बेटी किंजल के लिए गोद भराई की रस्म का आयोजन करेगी किंजल के बेबी शॉवर पार्टी में हर कोई मस्ती करते हुए नजर आ रहे है