इस वर्ष की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 मई सोमवार को है इस दिन शनि जयंती और वट सावत्री व्रत भी है सोमवती अमावस्या के दिन सुबह पवित्र नदियों में स्नान करने और दान करने से पुण्य लाभ होता है ज्योतिष के अनुसार सोमवती अमावस्या का दिन शिव की पूजा के लिए शुभ दिन होता है और सोमवती अमावस्या के दिन करने के लिए कुछ सरल उपाय है जिनसे जीवन से जुडी समस्या दूर होती है तो चलिए जानते है इनके बारे में
.
सोमवती अमावस्या के दिन स्नान दान के बाद भगवान शिव और माता गोरी की पूजा करे इस दिन शिव को बेलपत्र,भांग,धतूरा ,गाय का दूध चढ़ाये ऐसा करने से उनकी कृपा आप पर बनी रहती है और आपकी सारि मनोकामनाएं पूरी होती है। सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करे उसे जल चढ़ाये और उसकी परिक्रमा करने इससे घर में सुख समृद्धि का बढ़ती है।
सोमवती अमावस्या के दिन शिव की पूजा करे और नंदी में नाग नागिन का जोड़ा पूजन के बाद प्रवाहित करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और सोमवती अमावस्या के दिन पितृ की प्रस्सन करे उनकी पूजा करे उनके आशीर्वाद से संतान वृद्धि का योग बनता है इसके अलावा सोमवती अमावस्या के दिन गणेश जी की पूजा करे।