
उन्नाव। शहर कोतवाली की ललऊखेड़ा चौकी क्षेत्र के शेर अली खेड़ा गांव के सामने सड़क पार कर रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Advertisement
कोतवाली व कस्बा सफीपुर निवासी रज्जन उर्फ कन्हई (55) पुत्र स्व. किशन सदर कोतवाली में शेरअली खेड़ा निवासी अपनी ससुराल छोटेलाल यादव के घर आया था। देर शाम हाइवे पर सड़क पार करते समय उसे किसी वाहन ने रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें : शादी समारोह में जा रहे सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत