मुंबई | Maharashtra Political Drama : महाराष्ट्र की राजनीतिक संकट पर अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी, क्यों कि अभी भी हालात काफी हद तक आसामान्य नजर आ रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे विधायक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस के घर पर पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ शिव सेना में भगदड़ मची हुयी है. एकनाथ शिंदे के साथ कुल 42 विधायक हो गये हैं. यह भी रिपोर्ट मिल रही है कि शिव सेना के चार और विधायक सूरत से गुवाहाटी जाने की राह में हैं. श्री शिंदे ने गुवाहाटी के होटल में 42 विधायकों के साथ वीडियो भेजा है जिसमें उनके समर्थक दिवंगत बाल ठाकरे और श्री शिंदे के नाम का नारा लगा रहे हैं. श्री शिंदे ने कहा कि उन्होंने शिव सेना पार्टी नहीं छोड़ी है, यह उनके विधायकों के नारों से भी स्पष्ट हो रहा है. बागी विधायक श्री बाल ठाकरे के नाम का नारा लगा रहे हैं.
#MaharashtraPoliticalCrisis: Which, now, is the ‘real’ #ShivSena? https://t.co/eumkuWudLJ
— The Times Of India (@timesofindia) June 23, 2022
इधर, शिवसेना की बैठक में 13 विधायक शामिल
Maharashtra Political Drama : सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने घर मातोश्री में विधायकों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में आदित्य ठाकरे समेत 13 विधायक शामिल हुए. इस बीच, बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में उपस्थित विधायक संजय शिरसाट ने श्री ठाकरे को पत्र लिख कर बहुत सारी शिकायतें की हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री का सरकारी आवास ‘वर्षा’ का दरवाजा शिवसेना विधायकों के लिए हमेशा बंद रहा जबकि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायकों के लिए कोई मनाही नहीं थी.
इसे भी पढें- स्ट्रेपलेस वन पीस बॉडीकॉन में Kiara Advani दिखी हॉटनेस क्वीन
ही आहे आमदारांची भावना… pic.twitter.com/U6FxBzp1QG
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 23, 2022
शिवसेना विधायकों का नहीं होता था काम
Maharashtra Political Drama : इसके साथ ही उन्होंने अपने पत्र में नाराजगी जताते हुए कहा कि मंत्रालय में भी श्री ठाकरे से मुलाकात नहीं हो पाती थी क्योंकि वह मंत्रालय आते ही नहीं थे. कांग्रेस और राकांपा के विधायकों का काम हो जाता था जबकि शिवसेना विधायकों का काम नहीं होता था जिससे हमें अपने चुनाव क्षेत्र में काम करने में मुश्किल हो रही थी. श्री शिंदे का दरवाजा हमेशा शिवसैनिकों के लिए खुला रहता था और हम अपनी सारी समस्याएं उन्हें ही बताते थे. उन्होंने कहा कि जब राममंदिर दर्शन के लिए श्री आदित्य ठाकरे गये तब और भी वहां विधायक जाना चाहते थे लेकिन उन्हें रोक दिया गया. श्री शिंदे ने दावा किया है कि शिवसेना के 14 सांसद उनके संपर्क में हैं.
इसे भी पढें- फहमान खान को दिल दे बैठी इमलिया