
प्रतापगढ़, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के विधायक उस समय दंग रह कए जब उनके हाथ लगते ही निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार गिर गई। विधायक ने इसको लेकर तीखी नाराज़गी जताई है और सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
Advertisement
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक आरके वर्मा ने निर्माण कार्य की कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। विधायक आरके वर्मा ने अपने हाथ से ही दीवार को धक्का दिया तो पूरी दीवार ही गिर गई। विधायक ने कहा कि ये कॉलेज नहीं कब्रगाह बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें अगर कक्षाएं चली तो भगवान ही यहाँ पढ़ने वालों को बचाये।
ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार रही,यह उनके मौत का इंतजाम है, रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन। pic.twitter.com/Rr6ibkN4l4
— Dr. R. K. Verma mla (@DrRKVermamla2) June 23, 2022
सपा विधायक आरके वर्मा ने कहा कि योजना बनाकर पूरे जिले में लूट चल रही है। उन्होंने कहा कि मुझे यहां के काम के बारे में शिकायत मिली थी जो सच निकली है। इसके बाद सपा विधायक आरके वर्मा आक्रोशित हो गए और जिलाधिकारी को फोन कर पूरी बात बताई मौके पर ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के इंजीनियर आनन-फानन में पहुंचे और निर्माण सामग्री का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें –कानपुर हिंसा के समाजवादी पार्टी से भी जुड़ रहे तार! जांच में अब तक यह आया सामने