मुंबई | Maharashtra Political Drama : महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच अब एक बार फिर से प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले सका बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया है कि विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. पटोले की टिप्पणी उन खबरों की पृष्ठभूमि में आई है जिनमें कहा गया है कि राज्य में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से विधानसभा को भंग किया जा सकता है. पटोले ने ठाकरे के हवाले से कहा कि हम सरकार प्रभावी तरीके से चलाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के मद्देनजर मुंबई में हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है, क्योंकि शिवसेना प्रमुख कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
नितीन देशमुख यांच्या स्पष्टीकरणावरून समजू शकतं कि किती खालच्या थराला जाऊन लोकशाहीचा खून होत आहे..
सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं ..
या संघर्षात काँग्रेस हि शिवसेना आणि महाविकास आघाडीसोबत ठामपणे उभी आहे ! #Maharashtra
— Nana Patole (@NANA_PATOLE) June 22, 2022
महा विकास आघाड़ी निपट लेगा संकट से
Maharashtra Political Drama : पटोले ने जोर देकर कहा है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन मौजूदा संकट से निपट लेगा. राज्य विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. एमवीए में शिवसेना के अलावा कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (MVA) शामिल हैं. इससे पहले, शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्विटर पर कहा था कि महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से विधानसभा को भंग किया जा सकता है. बता दें कि शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी है. इसके बाद राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है.
इसे भी पढें- कोरोना संक्रमित होने के बाद भी Virat Kohli टीम इंडिया को खतरे में डाला
लोकतंत्र के चीरहरण की तस्वीरें!! pic.twitter.com/Tu73Sh40yh
— Maharashtra Youth Congress (@IYCMaha) June 22, 2022
शिंदे का दावा मेरे पास है 46 विधायकों का समर्थन
Maharashtra Political Drama : इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि (राज्य में पार्टी के कुल 44 में से) 41 विधायक बुधवार को मुंबई में हुई विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि तीन अन्य विधायक भी राज्य की राजधानी पहुंच रहे हैं. थोराट ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और सभी 44 विधायक एक साथ हैं. शिंदे ने कहा है कि उनके पास 46 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने एक मराठी टीवी चैनल से कहा कि मेरे पास (शिवसेना विधायकों की) जरूरत से ज्यादा संख्या है (जिससे विधानसभा में एक अलग समूह बनाया जा सकता है और दलबदल रोधी कानून के प्रावधान भी लागू नहीं होंगे). बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना के 55 सदस्य हैं.
इसे भी पढें- दूसरी बार पिता बने MS Dhoni, साक्षी ने इस दिन दिया था लड़की को जन्म