
बरेली, अमृत विचार। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी बरेली में शिया वक्फों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। सबसे पहले वह स्वालेनगर स्थित शिया करबला गए, जहां के मुतावल्ली जमीर रजा ने उनका स्वागत किया। साथ ही उन्होंने मुनव्वर बाग के इमामबाड़े, केंबू बाग आदि वक्फ संपत्तियों पर जाकर निरीक्षण किया।
Advertisement
अजादार काजमी ने बताया कि कई जगह वक्फ की जमीनोंं पर अतिक्रमण और कब्जा देखने के बाद उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने उन वक्फ संपत्तियों के मुतावल्लियों को तलब किया लेकिन कई जगह मुतावल्ली नहीं मिले। जिसके बाद उन्होंने 8 दिन के अंदर लखनऊ आकर मुतावल्लियों को पेश होने का अल्टीमेटम दे दिया।
साथ ही कहा कि वह संपत्तियों से संबंधित जानकारी लखनऊ आकर बोर्ड को दें। शिया वक्फ की संपत्तियों पर किसी भी प्रकार से अवैध कब्जे नहीं होने दिए जाएंगे। अगर कोई मुतावल्ली भी इसमें शामिल है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सरदार अली काजमी, हाजी अलमदार हुसैन रिजवी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: हंगामे के बाद मिला महिला को नियुक्ति पत्र