Advertisement
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पैदल चाल और स्टीपलचेस में पदक जीतने वाले एथलीट प्रियंका गोस्वामी और अविनाश साबले को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया ,‘‘ प्रियंका गोस्वामी को राष्ट्रमंडल खेलों में पैदल चाल में रजत पदक जीतने पर बधाई। पैदलचाल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर आपने उपलब्धियों के एक नये अध्याय की शुरूआत की है। आपकी उपलब्धि से लाखों युवाओं खासकर लड़कियों को प्रेरणा मिलेगी ।’’ उन्होंने साबले के लिए लिखा ,‘‘ अविनाश साबले को स्टीपलचेस में रजत पदक जीतने पर बधाई। आप लगातार अपने प्रदर्शन का स्तर ऊपर ले जा रहे हैं जो आपकी सफलता का प्रेरक पहलू है। भविष्य के लिये शुभकामनायें ।’’
Advertisement
Congratulations to our national race walking champion Priyanka Goswami for winning the coveted Silver medal. By this medal, she has inspired many youngsters in India to take up this sport. May she keep scaling new heights of success in the times to come. #Cheer4India pic.twitter.com/GKHPjgUEMo
Advertisement
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ पैदल चाल चैम्पियन प्रियंका गोस्वामी को रजत पदक जीतने पर बधाई । उन्होंने इस पदक से अनेक युवाओं को इस खेल को अपनाने के लिये प्रेरित किया है। उम्मीद है कि भविष्य में भी वह सफलता की नयी ऊंचाइयों को छूती रहेंगी ।’’ उन्होंने साबले के लिये लिखा ,‘‘ अविनाश साबले बेहतरीन युवा प्रतिभा है । मुझे खुशी है कि उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेस में रजत पदक जीता।’’
Avinash Sable is a remarkable youngster. I am delighted he has won the Silver Medal in the men’s 3000m Steeplechase event. Sharing our recent interaction where he spoke about his association with the Army and how he overcame many obstacles. His life journey is very motivating. pic.twitter.com/50FbLInwSm
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2022
उन्होंने हाल ही में साबले से हुई बातचीत का वीडियो साझा करते हुए लिखा ,‘‘ उनसे बातचीत साझा कर रहा हूं जिसमें उन्होने सेना से अपने नाते के बारे में और कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के बारे में कहा । उनकी जीवनयात्रा काफी प्रेरक है ।’’
ये भी पढ़ें : CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रियंका गोस्वामी-अविनाश साबले का कमाल, जीता सिल्वर मेडल
Advertisement