Advertisement
लखनऊ। सपा महासचिव रामगोपाल यादव और सीएम योगी की मुलाकात के बाद से सूबे में सियासी पारा पढ़ गया है। एक तरफ जहां शिवपाल और ओपी राजभर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमलावर हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने भी सपा मुखिया को आड़े हाथों लिया है। ऐसे में जब यह सवाल अखिलेश यादव से मीडिया ने पूछा तो वे भड़क गए।
Advertisement
दरअसल, आजम खान से मुलाकात के बाद जब अखिलेश यादव बाहर आए तो उनसे रामगोपाल यादव और मुख्यमंत्री योगी की मुलाकात पर सवाल हुआ है। सवाल सुनते ही अखिलेश यादव भड़क गए। उन्होंने कहा, “आपको सरकार से विज्ञापन मिलता है, इसलिए उसकी तरफ से बात करना चाहते हो। आपको सरकार का बजट मिलता है, इसलिए सरकार जो पूछना चाहेगी या जो हमारे विपक्षी है जो चाहेंगे वह हमसे पूछोगे।”
Advertisement
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा, “भोले नाथ के श्रद्धालुओं को दूध पर क्या जीएसटी नहीं देना होगा। क्या सरकार के पास महंगाई बेरोजगारी का जवाब है। किसान की सूखे में क्या मदद कर रहे, धान खरीदने की क्या तैयारी। इस पर सरकार जवाब नहीं देती है।”
यह भी पढ़ें:-वाराणसी : सीएम योगी ने दी कड़ी हिदायत, बड़े शातिर अपराधियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
Advertisement