Advertisement
लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना की रफ्तार कम हुई है लेकिन कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। शनिवार को राजधानी में 81 नए कोरोना संक्रमित पाये गये। जिसमें 49 पुरूष एवं 32 महिला रोगी हैं। आज कुल 76 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 590 है।
Advertisement
इन्दिरानगर-13, आलमबाग-11, चिनहट-11, अलीगंज-नौ, एन.के. रोड-आठ, रेडक्रास-आठ, सरोजनीनगर-पांच, सिल्वर जुबली-पांच, टूडियागंज-चार, माल-दो, ऐशबाग-में एक कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा यात्रा कर लौटने वालों में – आठ आईएलआई-में 22 संक्रमित पाये गये।
Advertisement
यह भी पढ़ें –लखनऊ : उपराष्ट्रपति बनने पर जगदीप धनखड़ को योगी ने दी बधाई
Advertisement