Advertisement
रामनगर/बाराबंकी। ग्राम पंचायत प्रधान के उपचुनाव में राजेश कुमार अवस्थी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी मोहिनी को 12 मतों से हराकर जीत हासिल की। विकासखंड रामनगर में हो रही मतगणना में ग्राम पंचायत लहड़रा के उपचुनाव में 1183 मत पड़े थे प्रथम चक्र की मतगणना में मोहनी को 419 मत मिले वही राजेश कुमार को 208 मत प्राप्त हुए।
Advertisement
दूसरी पाली की गणना में मोहनी को 136 वोट, राजेश कुमार को 359 मत प्राप्त हुए इस प्रकार मोहनी को 555 वोट मिले तथा राजेश कुमार अवस्थी को 567 वोट मिले। 58 मत अमान्य घोषित किए गए। तीन मत दोनों मत पेटिकाओ में तीन मत कम निकले निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंद्र कुमार द्विवेदी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी निरंकार सिंह यादव ने विजयी ग्राम प्रधान राजेश कुमार अवस्थी को प्रमाण पत्र दिया।
Advertisement
ग्राम पंचायत अमोली कला के ग्राम पंचायत सदस्य पद पर कृष्ण कुमार पुत्र सीताराम निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। निर्वाचित ग्राम प्रधान ने कहा कि यह मेरी नहीं जनता की जीत है।जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे जिताया है।मैं उनके बताए हुए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराऊंगा बिना द्वेष भावना के जनहित के कार्य होंगे।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: उपचुनाव में विकास यादव चुने गये सिंघनी के प्रधान
Advertisement