Advertisement
बरेली, अमृत विचार। कुछ दिन पहले एक महिला सिपाही ने महिला दरोगा मारपीट तब बदसलूकी का आरोप लगाया था, अब थाना सुभाष नगर पीआरडी जवान ने मुंशी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। यही नहीं उसने पॉइंट पर ड्यूटी लगवाने के नाम मुंशी पर रुपए लेने का आरोप लगाया है। रुपए ना देने पर पीआरडी जवान के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया जिसको लेकर पीड़ित ने एडीजी से शिकायत की है।
Advertisement
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के पीआरडी जवान हरिश्चंद्र सिंह का आरोप है ड्यूटी लगाने के नाम पर थाने का मुंशी उन्हें परेशान करता है और कहता है कि उनकी ड्यूटी केवल चाय लाने तक ही सीमित है। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि मुझे होमगार्ड की रुपए ड्यूटी लगाते हैं। उसके साथ भेदभाव कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। यहां तक कि जब उसने कावड़ यात्रा में जाने की बात कही। तो उससे कहा गया वह इस काबिल नहीं है कि कावड़ लाए। पीड़ित ने इस मामले में एडीजी से शिकायत की है।
Advertisement
बरेली: थाना सुभाष नगर पीआरडी जवान हरिश्चंद्र सिंह ने हेड मुंशी इरशाद अली पर बदसलूकी व अभद्रता का आरोप लगाया। यही नहीं उसने पॉइंट पर ड्यूटी लगवाने के नाम पर रुपए लेने का आरोप लगाया।#bareillynews #bareillypolice @bareillypolice @ssp_bareilly @igrangebareilly @adgzonebareilly pic.twitter.com/9q1rdUqIUg
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) August 2, 2022
ये भी पढ़ें – बरेली: सिविल लाइन्स उपकेंद्र पर फाल्ट होने से बिजली सप्लाई ठप
Advertisement