बॉलीवुड में जॉन अब्राहम को सब उनकी एक्टिंग और बॉडी के लिए जानते है जॉन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी जॉन नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड फॅमिली से आते है जॉन ने जिस्म फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था पर आज उनकी इमेज एक एक्शन हीरो की बन गई है इन्होने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगो के दिलो में जगह बना ली है जॉन अब्राहम इन दिनों फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स ‘का प्रमोशन करने में व्यस्त है इस फिल्म में तारा सुतारिया,अर्जुन कपूर और दिशा पटानी भी है इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को एकता कपूर और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है ऐसे में जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू में बताया की आखिर वो एक एक्टर के रूप में बड़े पर्दे पर ही क्यों रहना चाहते थे
जॉन अब्राहम का कहना है की उन्हें ये पसंद नहीं आया की लोग उन्हें घर स्क्रीन पर 299 या 499 महीने की पेमेंट करके देखे उन्हे कहना है की अगर घर पर कोई उनकी फिल्म बिच में देखना बंद कर देता है तो उन्हें बुरा लगेगा जॉन ने बताया की वो एक ‘बिग स्क्रीन हीरो है ‘और यही पर बने रहना चाहते थे एक्टर ने बताया ‘मै बड़े पर्दे का हीरो हु और यही दिखना चाहता हु इस समय मै ऐसी फिल्मे करुगा जो बड़े पर्दे के मुताबित हो मुझे ये बुरा लगेगा अगर कोई मेरी फिल्म को बिच मै ही छोड़ दे। इसके अलावा जॉन अब्राहम ने बताया की मै 299 रूपये या 499 रूपये मै उपलबध नहीं होना चाहता मुझे इससे प्रॉब्लम है खेर आपको बता दू की एक विलने रिटन्र्स 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है