अलीगढ़, अमृत विचार। अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर नाराज़ पिता ने युवक की जान ली थी। ये खुलासा पुलिस ने रजनेश के हत्यारों की गिरफ़्तारी के बाद किया है।
Advertisement
आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभी दो आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रजनेश ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की थी। पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी। इसलिए उसकी हत्या कर बेइज्जती का बदला लिया है।
बताते चलें कि गांव नगला हिमाचल में किशोरी से छेड़खानी के आरोपी रजनेश (29) को गांव के बाहर खाली खेत में पीट – पीटकर मार डाला था। सोमवार की सुबह खेत में उसका शव पड़ा मिला था। मृतक के भाई ने छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली किशोरी के पिता और दो चाचा के विरुद्ध हत्या करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि हत्या का आरोपी किशोरी का पिता धर्मकांटे के पास खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। उसके पास से आरोपी रजनेश की हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें –अमरोहा: संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला इकलौते पुत्र का शव, तीन लोगों पर लगा हत्या आरोप