Advertisement
बहराइच, अमृत विचार । जिला कृषि अधिकारी ने कटका में बिना लाइसेंस के संचालित खाद की दुकानों पर छापा मारा। दुकान को सीज करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। खाद के चार नमूना जांच को भेजते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
Advertisement
जरवल विकास खंड के ग्राम कटका मरौठा में नकली खाद बिक्री होने की सूचना कृषि विभाग को मिली। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने टीम के साथ कटका में संचालित दुकानों पर छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कटका मरौठा में ध्रुव श्रीवास्तव पुत्र शीतल प्रसाद और हिमांशु श्रीवास्तव पुत्र कमला प्रसाद बिना लाइसेंस के खाद की दुकान संचालित करते मिले।
Advertisement
इस पर जिला कृषि अधिकारी ने दोनों दुकानों को मय खाद सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि हुजूरपुर थाने में दोनों संचालकों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। साथ ही खाद के चार नमूना जांच को प्रयोगशाला भेजा गया है। दुकान संचालकों से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि दुकानदार खाद की बिक्री खतौनी पर ही करें। साथ ही राजिस्टर सही रखें। कमियां मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मुस्लिम महिलाएं कर रहीं कांवड़ियों की सेवा
Advertisement