घर बनाते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान नहीं रखा जाता है तो उस घर में वास्तु दोष हो सकता है वास्तु दोष होने के कारण फैमिली की सुख और शांति प्रभावित हो सकती है फैमिली के सदस्यों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है वास्तु दोष के कारण आपकी आय धन आदि पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है इन वास्तु दोषों को कुछ आसान उपायों से दूर किया जा सकता है
घर के वास्तु दोष को दूर करने के उपाय
अगर आपके घर में किसी प्रकार का वास्तु दोष है तो आप अपने घर की अच्छे से सफाई कर लें उसके बाद हल्दी का घोल लें फिर उसे पान के पत्ते से घर में हर जगह पर छिड़क दें हल्दी की जगह गंगाजल का भी इस्तेमाल कर सकते है
वास्तु के अनुसार उस घर को अच्छा माना जाता है जिसमें रोज सूर्य की किरणें और स्वच्छ हवाएं आती है अगर आपके घर की खिड़कियां हमेशा बंद रहती है तो उससे वास्तु दोष और नेगेटिव एनर्जी उत्पन्न होती है ऐसे में आप रोजाना सुबह के समय खिड़की और दरवाजे खोल दिया करें
पूजा स्थान पर बासी फूल फल या अन्य सामग्री नहीं छोड़ना चाहिए रोजाना साफ -सफाई करनी चाहिए नहीं तो वास्तु दोष उत्पन्न होता है देवी और देवताओं की आमने सामने फोटो नहीं रखनी चाहिए ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न होते है
अगर ऐसा लगता है की घर में किसी तरह का वास्तु दोष है तो रोजाना पूजा के समय शंख और घंटी बजाया करें इससे वास्तु दोष और नेगेटिव एनर्जी दोनों ही दूर होंगे
घर के उत्तर दिशा में हरे पौधे रखने या दक्षिण पूर्व दिशा में लाल घोड़े के जोड़ों की फोटो लगाने से धन -दौलत में वृद्धि होती है
घर के उत्तर -पूर्व दिशा में कबाड़ ,कचरा भारी सामान आदि रखने से वास्तु दोष होता है इस स्थान को साफ सुथरा रखने से वास्तु दोष नहीं होता है परिवार में सुख और शांति बनी रहती है