गौतम बुद्ध नगर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में महिला से भाजपा नेता द्वारा बदसलूकी के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अब इस मामले चार लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा तीन गाड़ियों को भी जब्त किया गया है। यह कार्रवाई नोएड़ा की फेस-टू पुलिस ने की है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र
बता दें कि नोएडा की पॉश ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। महिला आयोग ने इस मामले में यूपी के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले में आगे की कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही आयोग ने पीड़ित महिला को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए भी पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : बीमारी का फायदा उठाते हुए कथित भाजपा नेता ने दंपती का हड़पा मकान…जानें पूरा मामला