
अमृत विचार, बरेली। दरगाह आला हजरत प्रमुख सुब्हानी मियां और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां समेत काजी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां की तरफ से तौकीर मियां के प्रदर्शन के समर्थन को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया था। बावजूद इसके खानदान के कई चेहरे एक मंच पर नजर आए। हालांकि खानदान के ही कुछ लोगों ने तौकीर मियां का साथ देनें की बात जरूर की थी।
Advertisement
खानदान के लोगों में दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां के दामाद सैयद आसिफ मियां तौसीफ मियां के दामाद आमिर मियां के अलावा सिराज रजा खान और नुसरत रजा खान मंच पर दिखाई दिए। वहीं कार्यक्रम में वामिक मियां डा. नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, अफजाल बेग, सैफ मियां, फरहत खान, मकदूम बेग, सलीम खान, कामरान अहमद, रुखसार रजा खान, गोलू मिर्जा, फरमान रजा खान आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली विरोध प्रदर्शन: इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में मौलाना तौकीर रजा बोले- देश में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा और यह बात हम पूरी दुनिया को बताएंगे