Advertisement
फिरोजाबाद। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ ने कहा है कि केन्द्र सरकार ‘सर्वे भवन्तु सुखिन:’ के मूल मंत्र पर चलकर समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये काम कर रही है, इसीलिये विपक्ष पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुका है। टेनी ने सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के मुद्दाविहीन होने का सबसे बड़ा सबूत विपक्षी दलों द्वारा राष्ट्रीय चिन्ह में प्रयुक्त शेरों की भाव भंगिमा को लेकर सवाल उठाना है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि विपक्ष अब यह सवाल उठा रहा है कि किस शेर का मुंह कैसा होना चाहिए और संसद की शब्दावली में इस्तेमाल होने वाले शब्द क्या हों। टेनी ने कहा कि विरोधी दल बेवजह सवाल उठा रहे हैं। संसदीय शब्दावली में नये शब्द जोड़ना एक नियमित प्रक्रिया है। जो दो शब्द संसदीय परंपरा में नहीं आते हैं उन्हें हटा दिया जाता है, लेकिन उस पर विपक्ष बेवजह बयानबाजी कर रहा है। वजह साफ है कि उसके पास कोई मुद्दा ही नहीं है।
Advertisement
यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, सदर विधायक ने 200 बेड वाले अस्पताल का किया शुभारंभ
Advertisement