
मुरादाबाद। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को मूंढापांडे हवाई पट्टी पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया।
Advertisement
रामपुर के लोकसभा उपचुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने रविवार को उपमुख्यमंत्री मुरादाबाद पहुंचे थे। मूंढापांडे हवाई पट्टी पर नगर विधायक रीतेश गुप्ता ने बुके देकर केशव मौर्य का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के कई अन्य नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को बताया समाप्तवादी पार्टी, रामपुर की जनता से की ये अपील