
बिलासपुर । बिलासपुर में बीते देर शाम चली तेज आंधी में कानन पेंडारी क्षेत्र में 132 केवी का बिजली टॉवर धराशाई हो गया है, जिससे कोटा रतनपुर क्षेत्र के 70 से ज्यादा गांवों में ब्लैकआउट की स्थिति है.
दरअसल, चकरभाटा से कोटा 132 केवी के टावर लाइन जाती है. देर शाम बिलासपुर में मौसम बदलने के साथ तेज आंधी और तूफान के बीच 132 केवी का 90 फीट ऊंचा बिजली टॉवर धराशाई हो गया, जिसके कारण कोटा, बेलगहना और रतनपुर क्षेत्र के लगभग 70 से 100 गांव में ब्लैक आउट हो गया है. बताया जा रहा है बिजली टॉवर 35 से 40 साल पुराना है.
हालांकि, टॉवर गिरने के बाद टॉवर को फिर से दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है. अलग-अलग टीमों को टावर को दुरुस्त करने लगाया गया है, लेकिन 15 से 18 घंटे फिर से टॉवर को खड़ा करने में लगने का अनुमान है. देर रात तक टावर को दुरुस्त करने की बात विद्युत विभाग के अधिकारी कह रहे हैं. ऐसे में तब तक इन गांवों में ब्लैकआउट की स्थिति रह सकती है.